11. शासनदेश (G. O.) का आरम्भ किस उपवाक्य से किया जाता हैं?
(A) आपके पत्रांक ...... दिनांक ...... के सम्बन्ध में निवेदन हैं कि .....
(B) मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि ......
(C) विनम्र निवेदन है कि ......
(D) सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि.......
उत्तर- (B)
12. व्यक्तिगत शैली में लिखे जाने वाले शासकीय पत्र को क्या कहते हैं?
(A) कार्यालय आदेश
(B) कार्यालय ज्ञापन
(C) अर्द्धशासकीय पत्र
(D) राजाज्ञा या शासनादेश
उत्तर- (C)
13. Demi-Official letters का हिन्दीकृत रूप है?
(A) सरकारी पत्र
(B) आरोप पत्र
(C) ध्यानाकर्षण पत्र
(D) अर्द्ध-शासकीय पत्र
उत्तर- (D)
14. परिपत्र या गश्तीपत्र हैं?
(A) Memorandum
(B) Unofficial letter
(C) Endorsement
(D) Circular letter
उत्तर- (D)
15. अर्द्ध-शासकीय पत्र में प्रेषिती की सम्बोधन शैली होती हैं?
(A) सेवा में निदेशक
(B) सेवा में श्री शर्मा जी
(C) प्रिय योगेश जी
(D) महामहिम राज्यपाल
उत्तर- (C)
16. किस प्रारूप में 'सम्बोधन' और 'स्वनिर्देश' नहीं होता?
(A) ज्ञापन
(B) सरकारी पत्र
(C) अर्द्ध-शासकीय पत्र
(D) अनुस्मारक
उत्तर- (A)
17. Ordinance का हिन्दीकृत रूप हैं?
(A) घोषणा
(B) अध्यादेश
(C) अधिसूचना
(D) संकल्प या प्रस्तावना
उत्तर- (B)
18. Notification का हिन्दीकृत रूप हैं?
(A) अधिसूचना
(B) मितव्यय पत्र
(C) अध्यादेश
(D) घोषणा
उत्तर- (A)
19. अधिसूचना की समाप्ति पर स्वनिर्देश के स्थान पर होता हैं?
(A) भवदीय
(B) हस्ताक्षर एवं पदनाम-सचिव/उपसचिव
(C) मन्त्री के हस्ताक्षर एवं विभाग का नाम
(D) आपका शुभेच्छु
उत्तर- (B)
20. निम्नलिखित में कौन कार्यालयीय प्रारूप नहीं हैं?
(A) सरकारी पत्र
(B) कार्यालय आदेश
(C) अनुस्मारक पत्र
(D) आवेदन पत्र
उत्तर- (D)